By PMIDS Team
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट pmaymis.gov.in को ओपन करना होगा
– लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर शहरी आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको search beneficiary के ऑप्शन को चुनना है।
Go to Chrome Settings and click Passwords.
– search beneficiary के ऑप्शन को चुनने पर एक नया ऑप्शन खुलेगा search by name का जिसे सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको enter Aadhar no. का ऑप्शन दिखाई देगा
जिसमे अपना 12 अंको का आधार नंबर भरकर show के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
– show के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही अगर आपका नाम आवास योजना की नई लिस्ट में नाम है दिखाई देने लगेगा यदि नहीं आया है तो नहीं दिखेगा।
– इस प्रकार आप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है।