PM Kisan: करोड़ों किसानों की बल्ले-बल्ले! 12वीं किस्त से पहले सरकार देगी यह बड़ा फायदा, करना होगा यह काम

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्त का करोड़ों क‍िसानों को इंतजार है.

अगर आप भी क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपको राहत देगी.

केंद्र सरकार की तरफ से देश के करोड़ों किसानों को 12वीं किस्त (pm kisan 12th Installment) से पहले बड़ा फायदा दिया जा रहा है.

सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) के सभी पात्र लाभार्थ‍ियों को 'क‍िसान क्रेडिट कार्ड' (KCC) की सुविधा दी जा रही है.

यद‍ि आपने इसके ल‍िए आवेदन नहीं कि‍या है तो जल्‍द से जल्‍द इसके ल‍िए आवेदन कर दें.

इसके माध्‍यम से आपको सस्‍ता कर्ज म‍िलने में आसानी होगी.

ज‍िससे आप कोई भी रोजगार शुरू कर सकते हैं. दरअसल, सरकार का मकसद क‍िसानों की आमदनी बढ़ाना है.

आपको बता दें इस बार भौत‍िक सत्‍यापन के कारण 12वीं क‍िस्‍त लेट हो रही है.

लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि अक्‍टूबर में द‍िवाली से पहले क‍िसी भी द‍िन इस क‍िस्‍त को जारी क‍िया जा सकता है.

आपको बता दें केंद्र सरकार की इस योजना में पात्र क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िये जाते हैं, ज‍िनका भुगतान 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में क‍िया जाता है.

Stories

More

12th क़िस्त डेट

PM Kisan 12 th kist  Latest News

PM Kisan Yojana 12th Installment Status Check