Green Star

पीएम किसान योजना अपडेट : 17 अक्टूबर को जारी होगी 12वीं किस्त

Green Star

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं।

Green Star

अब तक इस योजना की 11 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं।

Green Star

अब इस योजना की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें किसानों का  इंतजार खत्म होने वाला है और इस योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में  17 अक्टूबर को जमा होने वाली है।

Green Star

मीडिया रिपोट्स के आधार पर बताए गए सूत्रों के अनुसार गलत डेटा और किसान  डेटाबेस में अपूर्ण केवाईसी के कारण किस्त जारी करने में देरी हुई है।

Green Star

अब डेटाबेस को सही कर दिया गया है और किस्त किसानों के खाते में भेजने के लिए तैयार है।

Green Star

सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कृषि स्टार्टअप  कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में  12वीं किस्त जमा की जाएगी।

Green Star

कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और यह एकमात्र मौका  है जब पीएम मोदी लाइव सत्र में किसानों को संबोधित कर सकेंगे।

Green Star

यही कारण है कि इस दिन पीएम-किसान योजना की 12वीं किस्त किसानों के खातों में जमा होने की पूरी-पूरी संभावना है।

Green Star

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.