पीएम किसान योजना अपडेट : 17 अक्टूबर को जारी होगी 12वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं।
अब तक इस योजना की 11 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं।
अब इस योजना की 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है तो बता दें किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है और इस योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को जमा होने वाली है।
मीडिया रिपोट्स के आधार पर बताए गए सूत्रों के अनुसार गलत डेटा और किसान डेटाबेस में अपूर्ण केवाईसी के कारण किस्त जारी करने में देरी हुई है।
अब डेटाबेस को सही कर दिया गया है और किस्त किसानों के खाते में भेजने के लिए तैयार है।
सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कृषि स्टार्टअप कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में 12वीं किस्त जमा की जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और यह एकमात्र मौका है जब पीएम मोदी लाइव सत्र में किसानों को संबोधित कर सकेंगे।
यही कारण है कि इस दिन पीएम-किसान योजना की 12वीं किस्त किसानों के खातों में जमा होने की पूरी-पूरी संभावना है।
पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.