By PMIDS Team
अब तक 12 किस्त के पैसे जारी हो चुके हैं और 13वीं किस्त भी जल्द आ सकती है।
Go to Chrome Settings and click Passwords.
तो चलिए जानते हैं कि किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त कब तक पहुंच सकती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 13वीं किस्त न अटके, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसे करवा लें। अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं, तो किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
आपको योजना की आधिकारिक pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करना है।
अगर यहां पर लैंड सिडिंग के स्टेटस में 'नो' लिखा है, तो अपने नजदीकी कृषि कार्यलय में जाकर इसे करवा लें।
पहले ये समझ लें कि किस्त आने का क्या समय तय है।
दरअसल, साल की पहली किस्त किसानों के बैंक खाते में 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच भेजी जाती है।