October 10, 2022
केंद्र सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना पीएम किसान स्कीम का पैसा आने में इस बार और देर हो सकती है.
केंद्र सरकार अभी लाभार्थियों के डाटा से लैंड रिकॉर्ड की मैचिंग करवा रही है. लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन हो रहा है.
इस बारे में मंत्रालय ने राज्यों में पीएम किसान के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करके काम तेज करने को कहा है.
बताया गया है कि 25 सितंबर तक यह काम पूरा हो सकता है. इसके बाद पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.
किसान अगस्त से ही पीएम किसान योजना की किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
इस योजना से जुड़े कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 12वीं किस्त का पैसा अगस्त से नवंबर तक के लिए मिलेगा.
इसलिए नवंबर तक पैसा कभी भी भेजा जा सकता है. उम्मीद है कि 15 अक्टूबर तक किसानों को 2000-2000 रुपये की किस्त मिल जाएगी.