PM Kisan की 12वीं क‍िस्‍त पर बड़ा अपडेट, कृष‍ि मंत्री ने बताया खाते में कब आएगा पैसा

Arrow

पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त अगस्‍त से नवंबर के बीच आनी  है. प‍िछली बार अगस्‍त के दूसरे हफ्ते में ही क‍िस्‍त का पैसा क‍िसानों के  खाते में आ गया था.

Arrow

लेक‍िन इस बार यह क‍िस्‍त कब आएगी, इसको लेकर कोई आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है.

Arrow

मीड‍िया र‍िपोर्ट में पहले 12वीं क‍िस्‍त के स‍ितंबर में आने की बात कही जा रही थी.

Arrow

लेक‍िन अब इसके अक्‍टूबर में आने की उम्‍मीद जताई जा रही है. लेक‍िन इस पर  ताजा अपडेट उत्‍तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने द‍िया है.

Arrow

यूपी के कृषि मंत्री ने बताया क‍ि क‍िसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान  निधि की 12वीं क‍िस्‍त स्थलीय सत्यापन पूरा होने के बाद दी जाएगी.

Arrow

उन्‍होंने बताया क‍ि नई ल‍िस्‍ट तैयार होने के बाद क‍िसानों के खाते में यह रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Arrow

पी में अभी तक हुए सर्वे में 21 लाख किसान अयोग्य पाए गए हैं.

Arrow

आपको बता दें यूपी में 2.85 करोड़ किसान योजना के ल‍िए पात्र थे. उन्हें  केंद्र सरकार की योजना के तहत फायदा द‍िया जा रहा था. लेकिन शिकायत म‍िलने  के बाद जांच शुरू की गई.

Arrow