न्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से योगी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना गौतमबुद्ध नगर जिले में परवान चढ़ती नजर आ रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि पांच जुलाई को जिलाधिकारी सुहास एलवाई मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संचालन के लिए बनी जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे।
बालिका के जन्म लेने पर दो हजार, टीकाकरण होने पर एक हजार रुपये, कक्षा पांच में दाखिला के लिए दो हजार, छह में दाखिला पर दो हजार, कक्षा नौ में दाखिला पर तीन हजार रुपये मिलते हैं।