केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक ऐसी ही योजना है.
इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सीधे बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है.
यह राशि 2 हजार रुपये की 3 किश्तों में दी जाती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवार के लिए चलाई जाती है.
इसलिए यदि पति और पत्नी दोनों ही किसान हैं, फिर भी इस योजना का लाभ केवल परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा.
इस बात को पीएम किसान पोर्टल पर सरकार ने खुद स्पष्ट किया है. इस योजना में एक किसान परिवार से एक व्यक्ति ही रजिस्टर कर सकता है.
यदि एक से ज्यादा लोग इसके लिए रजिस्टर करते हैं तो उसे कैंसिल कर दिया जाएगा.
वहीं, अगर दोनों लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है तो सरकार इसे कभी भी रिकवर कर सकती है.