PMIDS Team
राजस्थान (Rajasthan) की एक करोड़ पैंतीस लाख महिलाओं को तीन साल तक फ्री इंटरनेट के साथ मोबाइल फोन देने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक और बड़ा ऐलान किया है.
अब गहलोत सरकार (Gehlot Government) प्रदेश के 93 हजार स्टूडेंट्स को भी तीन साल फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टैबलेट देगी.
सीएम गहलोत ने जयपुर (Jaipur) में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में यह बड़ी घोषणा की है.
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है.
इसी के तहत पिछले कार्यकाल में प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए थे.
अब इस योजना को पुनः शुरू करते हुए 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 93 हजार विद्यार्थियों को इस साल स्मार्ट टैबलेट्स दिए जाएंगे.
इनमें 3 साल की फ्री इंटरनेट कनेक्टीविटी भी होगी. इससे स्टूडेंट को पढ़ाई में आसानी होगी