यूं चेक करें BPSC 67th Prelims Result 2022, आइये जानते है

अदम्या अदिति संस्थान के परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-106, ओबीसी का कटऑफ 101-103,

अनुसूचित जातियों का 93-95, अनुसूचित जनजाति का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 100-102 तक जाने की संभावना है।

संकल्प सिविल सर्विसेज पटना के निदेशक डॉ. वीसी झा ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग 105 तक रहने की संभावना है।

- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

- BPSC 67th Result लिंक पर क्लिक करें।

- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें।

BPSC 67th Prelims Result 2022 Live Updates : यहां पढ़ें बीपीएससी रिजल्ट का लाइव अपडेट

Tooltip

रिजल्ट देखें के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें