JEE Mains Session 1 Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कभी भी जेईई मैन्स एडमिट कार्ड 2023 को जारी किया जा सकता है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें की जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षाओं का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है एवं एनटीए द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड को जारी नहीं किया गया है. परीक्षार्थी JEE Mains Admit Card 2023 के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं.
JEE Mains Session 1 Admit Card 2023
JEE Mains Session 1 Admit Card: परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Mains Session 1 की परीक्षाओं का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं 31 जनवरी 2023 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित होगी, पहली शिफ्ट का समय सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगा. परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित (CBT) होंगी एवं 13 भाषाओं यानि अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, एवं उर्दू भाषा में आयोजित होंगी.
JEE Mains Session 1 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ.
- अब होम पेज पर आपको “JEE Mains Admit Card 2023” विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज में लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
- जेईई मैन्स एडमिट कार्ड 2023 आपके सामने खुलकर आ जायेगा.
- भविष्य के सन्दर्भ के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड एवं प्रिंट करें.